शिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ प्रतिभा प्रदर्शन और कौशल विकास को लेकर समाजसेवी संस्था शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा टेनिस खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने हेतु दो दिवसीय शिवपुरी टेबिल टेनिस प्रतियोगिता स्थानीय शिवपुरी क्लब परिसर में आयोजित की गई। जिसमें जिले के विभिन्न टेनिस खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती किरण उप्पल व सचिव श्रीमती अनु मित्तल ने बताया कि जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के साथ किया गया जिसमें शिवपुरी जिले के 40 बच्चों ने भाग लिया जिसमें सब जूनियर, जूनियर सीनियर अलग-अलग कैटेगरी रखी गई। इस टूर्नामेंट में जो बच्चे नेशनल लेबल तक टेबल टेनिस में अपना परचम लहरा चुके हैं, उन बच्चों ने भी भाग लिया। खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कृतिका नहाटा जो कि 10 बार नेशनल खेल चुकी है शुभम नहाता जो कि बच्चों को टेबल टेनिस का प्रशिक्षण देते हैं उनका भी सम्मान डायनामिक संस्था द्वारा किया गया।
कोच सुनील जैन ने शिवपुरी डायनामिक के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था शहर के सभी क्षेत्रों में कार्य को साथ लेकर चल रही है आपका समाज में योगदान सराहनीय है टूर्नामेंट का समापन समारोह गत दिवस आयोजित किया गया जिसमें सभी कैटेगरी में प्रथम द्वितीय आने वाले बच्चों को डायनामिक द्वारा स्मृति चिन्ह मेडल एवं सर्टिफिकेट दिए गए और सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट भी दिए गए।
यहां सुनील जैन के मार्गदर्शन में यह टूर्नामेंट संपन्न हुआ, उन्होंने बताया कि वह 40 वर्षों से शिवपुरी क्लब में टेबल टेनिस सिखा रहे हैं एवं अब तक उन्होंने 50 बच्चों को नेशनल तक पहुंचाया है यह शिवपुरी के लिए बहुत ही गौरव की बात है एवं सभी बच्चे उनके परिवारजन एवं अतिथियों के लिए स्वल्पाहार एवं शीतल पेय की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में जेसीआई डायनेमिक अध्यक्ष किरण उप्पल, शिल्पा दुबे प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर, कविता अरोरा, मीडिया इंचार्ज मोनिका सचदेवा, सचिव अनु मित्तल, शैलजा शर्मा, सोनलता गोड एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में आभार डायनेमिक सचिव अनु मित्तल द्वारा किया गया।
यह रहे विजेता
जेसीआई डायनेमिक संसथा द्वारा आयोजित टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें कैडेट गर्ल्स विनर वृद्धि गोयल व रनर संस्कृति गोयल, कैडेट वॉइस विनर एकलव्य मित्तल रनर संभव अरोरा, सब जूनियर गर्ल्स विनर श्रेया कश्यप, रनर साक्षी कश्यप, सब जूनियर बॉयज विनर पार्थ अग्रवाल, रनर शुभांग शर्मा, जूनियर गर्ल विनर प्रिया वशिष्ठ-रनर हेतल बंसल, जूनियर बॉयज विनर दिव्य खंडेलवाल रनर दीपांश कुशवाह रहे। जिन्हें संस्था के द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment