Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 9, 2022

ग्राम पिपलौदा में आचार संहिता के दौरान निर्माण कार्य को लेकर जताई आपत्ति, कार्यवाही की मांग


शिवपुरी-
जिले के पोहरी क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्राम पिपलौदा में इन दिनों जारी आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए तालाब निर्माण कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है जिसे लेकर यहां होने वाले निर्माण पर ग्रामवासियों ने आपत्ति जताई है और जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी को एक शिकायती आवेदन देकर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई है साथ ही आचार संहित में जब किसी भी तरह के निर्माण कार्य की अनुमति नहीं है केवल उन्हें अनुमति है जो पूर्व में स्वीकृत हो हालांकि इस तालाब से राजनीतिक श्रेय लेने का भी प्रयास है इसलिए मामले में उचित कार्यवाही की जावे। 

शिकायतकर्ता दिलीप शर्मा, नरेन्द्र शर्मा व ओमप्रकाश शर्मा ने जिला पंचायत सीईओ को लिखे आपत्ति व शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत धौरिया के ग्राम पिपलौदा में सचिव जगमोहन सिंह तोमर एवं सरपंच के द्वारा 15 से 20 लाख रूपये कीमत से बनने वाले चैकडैम (स्टापडैम) का कार्य प्रारंभ करने जा रहे है, सरपंच-सचिव के द्वारा पोहरी सीईओ से मिलकर उक्त सचिव द्वारा गिट्टी, बजरी, रेता एकत्रित कर मौके पर डाल दी गई है और सरपंच सचिव द्वारा ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि सरपंची में वोट भी मेरे कहने से डालना, मैं तुम्हें कई काम कराउंगा। इस तरह ग्रामवासियों को प्रलोभन देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी सरपंच-सचिव के द्वारा किया जा रहा है। मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए तत्काल कार्य रोका जाकर चुनाव होने तक संबंधित सचिव को ग्राम पंचायत से हटाते हुए जिला मुख्यालय पर अटैच किया जावे।

No comments:

Post a Comment