Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 14, 2022

केन्द्र सरकार की उपलब्धियां बताने भाजयुमों ने शहर में निकाली विकास तीर्थ यात्रा (बाईक रैली)


शिवपुरी।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार के 8 साल पूरा होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आमजन को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया। मिडिया प्रभारी रिंकू सैन ने बताया कि भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नवनीत सेन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 8 बर्ष पूर्ण होने पर विकास तीर्थ यात्रा (बाईक रैली) निकाली गई । जिसमें आमजन को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। 

विकास तीर्थ यात्रा (बाइक रैली) को फिजिकल मैदान से प्रारंभ किया जिसे माधवचौक चौराहे से होते हुए लक्ष्मीनिवास से होकर हंस बिल्डिंग न्यूब्लॉक, न्यूब्लॉक से होते हुये 14 नं. कोठी एवं 14 नं. कोठी से होते हुये कोर्ट रोड एवं अंत में पोलोग्राउण्ड पर रैली का समापन किया गया। रैली में जिलाध्यक्ष नवनीत सेन ने कहा की केंद्र की सरकार गरीबों और आम आदमी की सरकार है। मोदी सरकार में ही भारत की सुरक्षा है। कोई भी विदेशी ताकत भारत पर गलत नजर उठा कर नहीं देख सकता। देश भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार में सुरक्षित है। 

बाईक रैली के दौरान भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष आकाश शर्मा, भाजपा जिला मंत्री मुकेश चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नवनीत सेन, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष विकास गोयल, भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीपेश फडनीश, महामंत्री मंयक दिक्षित, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आशीष बिंदल, अमित यादव, हर्ष राजावत, विवेक उपाध्याय, दीपक राठौर,अमन मिश्रा, प्रतीक निगम, विकास गोयल, निकेतन शर्मा, अर्पण, वैदांश सविता, नगर मंडल अध्यक्ष अनुज शर्मा, जय शर्मा, संकल्प जैन, विक्की जैन, मि_ू जाटव, हर्षित भार्गव, अविनाश शर्मा, जयंत मिश्रा सहित भाजयुमो एवं भाजपा के समस्त कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment