Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 9, 2022

खेलों से शारीरिक विकास लेकिन अनुशासित जीवन से भविष्य की नींव होगी मजबूत : एसपी राजेश सिंह चंदेल


खेल परिसर में पेरेंट्स व कोच के साथ हुई बैठक

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की अध्यक्षता में स्थानीय जिला खेल परिसर में पेंरेंट्स व कोच बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा हॉकी फीडर सेंटर और खेलो इंडिया जैसे खेलों में अग्रणीय आने वाले खिलाडिय़ों के भविष्य को लेकर चर्चा की गई। 

जिस पर एसपी राजेश सिंह चंदल ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर जहां खेलों से शारीरिक विकास होता है तो वहीं दूसरी ओर इन खेंलों से ही भविष्य की नींव भी तैयारी होती है जिसमें बेहतर गाईडेंन्स मिलने पर हमें खेल की बारीकियां सीखने को मिलती है तो साथ में अनुशासन, शिक्षा और आगे बढऩे की महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त होती है इसीलिए जो भी खेल खेलों उसमें बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें और यदि कोई समस्या या परेशानी आए तो संबंधित जिला खेल अधिकारी से चर्चा करें उन्हें बताए निश्चित रूप से हरेक समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर हॉकी फीडर सेंटर और खेलो इंडिया के खिलाडिय़ों को किट प्रदान करते हुए उन्हें उनके खेल को लेकर शुभकामनाऐं दी। 

यहां मौजूद खिलाडिय़ों के पेरेंट्स ने भी खेल परिसर में मिल रही सुविधाओं को जहां सराहा तो साथ ही कहा कि निश्चित रूप से खेल प्रांगण में खिलाडिय़ों को अच्छा माहौल मिल रहा है और हम भी हर स्तर से जो भी ऐसे खिलाड़ी होंगे जो अपने खेल में बेहतर है और संसाधन के अभाव में जूझ रहे हों उन्हें आगे लाकर खेल परिसर तक पहुंचाने में भूमिका निभाऐंगें। यहां हॉकी फीडर सेंटर से कोच श्रीमती गीता लखेरा व मुकेश चतुर्वेदी सहित राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी से अरूण सर मौूद रहे। कार्यक्रम के अंत में समापन पर उपस्थित खिलाडिय़ों, पेंरेंट्स व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की उपस्थिति पर आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment