शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सेवाभावियों के द्वारा भारतीय संस्कृति के संवाहक के रूप में स्थानीय माधवचौक चौराहे पर शतुए का वितरण किया गया। यहां सेवाभावी समाजसेवी घनश्याम सर्राफ, सतीश अग्रवाल, विष्णु बंसल, भानु बंसल, प्रदीप मित्तल, सतीश जैन, रामू अग्रवाल, संजीव जैन कैपीटल, संजीव जैन माणिक, राजेश गोयल रजत, प्रदीप गुप्ता, उमेश गोयल, रामशरण अग्रवाल, मोहन गुप्ता (सेसईवाले), अंकिता सर्राफ, इन्द्रा सर्राफ, शीतल व ध्रुही सर्राफ आदि मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर माधवचौक स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के समीप आमजन के लिए भारतीय संस्कृति के रूप में गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शरीर को शीतलता प्रदान करने को लेकर शतुए का वितरण किया गया। यहां सैकड़ों लोगों ने अपने परिवार सहित बच्चों के साथ मिलकर शतुए को ग्रहण किया। बता दें कि यहां मॉर्निंग गु्रप परिवार वीर सावरकर कॉलोनी में घूमने वाले सेवाभावियों के द्वारा यह सेवा कार्य किया गया जो कि समय-समय पर विभिन्न भारतीय तीज-त्यौहारों पर इस तरह के अनुकरणीय सेवा कार्य किए जाते है इसी क्रम में यह शतुआ वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी माधवचौक चौराहे पर किया गया।
शिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले सेवाभावियों के द्वारा भारतीय संस्कृति के संवाहक के रूप में स्थानीय माधवचौक चौराहे पर शतुए का वितरण किया गया। यहां सेवाभावी समाजसेवी घनश्याम सर्राफ, सतीश अग्रवाल, विष्णु बंसल, भानु बंसल, प्रदीप मित्तल, सतीश जैन, रामू अग्रवाल, संजीव जैन कैपीटल, संजीव जैन माणिक, राजेश गोयल रजत, प्रदीप गुप्ता, उमेश गोयल, रामशरण अग्रवाल, मोहन गुप्ता (सेसईवाले), अंकिता सर्राफ, इन्द्रा सर्राफ, शीतल व ध्रुही सर्राफ आदि मौजूद रहे जिन्होंने मिलकर माधवचौक स्थित पुलिस सहायता केन्द्र के समीप आमजन के लिए भारतीय संस्कृति के रूप में गंगा दशहरा के पावन अवसर पर शरीर को शीतलता प्रदान करने को लेकर शतुए का वितरण किया गया। यहां सैकड़ों लोगों ने अपने परिवार सहित बच्चों के साथ मिलकर शतुए को ग्रहण किया। बता दें कि यहां मॉर्निंग गु्रप परिवार वीर सावरकर कॉलोनी में घूमने वाले सेवाभावियों के द्वारा यह सेवा कार्य किया गया जो कि समय-समय पर विभिन्न भारतीय तीज-त्यौहारों पर इस तरह के अनुकरणीय सेवा कार्य किए जाते है इसी क्रम में यह शतुआ वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी माधवचौक चौराहे पर किया गया।
No comments:
Post a Comment