Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 25, 2022

आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब


शिवपुरी-
कलेक्टर के निर्देशानुसार एवम जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव मे मदिरा के पूर्णत: परिवहन,विक्रय, प्रतिबंधित किये जाने हेतु बीते रोज आबकारी वृत कोलारस एवम पिछोर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पनबारी, रेजडंग, चंदेरिया, पचावला, बमोरकलां कंजर डेरा, ग्राम बमोरकलां, गुडर तथा मायापुर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जाकर  पोहरी वृत्त प्रभारी राहुल गुप्ता एवं पिछोर व्रत प्रभारी नीरज त्रिवेदी द्वारा अवैध शराब के मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 07 कुल प्रकरण पंजीबद्ध किए है। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 36 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 32 पाव प्लेन मदिरा जब्त कर 800 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया गया। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 50,000 रुपए है।

No comments:

Post a Comment