शिवपुरी-रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए समजासेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जेसीआई शिवपुरी किरण संस्था के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में मुख्य रूप से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
यह कैंप 2 बजे से लेकर शाम के 8 बजे तक यह कैंप चलता रहा जिसमें संस्था के द्वारा जितने भी पूर्व में शिविर लगाकर ब्लड डोनेट किया उनको भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ब्लड डोनर्स के स्टाफ में एक योगेश दुबे का जन्मदिन था जिन्होंने अपने जन्मदिन पर इस शिविर के माध्यम से रक्तदान किया जिनका संस्था के द्वारा मनोबल बढ़ाते हुए उनका भी सम्मान किया। इसके साथ ही एक और डोनर विपिन राठौर जी का भी जन्मदिन था जिस के उपलक्ष पर दोनों डोनर का बर्थडे सेलिब्रेशन करके उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही सभी रक्तदान करने वाले स्टाफ का भी सम्मान किया गया।शिविर को सफल बनाने वालों में संस्था सदस्यों में उपाध्यक्ष अभिषेक विजयवर्गीय एवं सदस्यों के रूप में हेमंत यादव, शांतनु सिंह, कुलदीप शर्मा, संदीप राठौर, रविंद्र नामदेव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment