शिवपुरी-प्रेक्षक अनूप तिवारी ने जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम कोटा, हातोद, अर्जुनगवाँखुर्द, नीमडाँडा, हाथीगढा, भगौरा, करई, सुरवाया, दादौल, मौहम्मदपुर के मतदान केन्द्र कमांक 120,121,122,123,124,125,197,
साथ ही करैरा विकासखण्ड मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल सामग्री वापिसी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। तहसील नरवर आने वाले ग्राम रामनगर, करही, छितरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 154,155,156 एवं 72 से 80 कुल 12 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही नरवर विकासखण्ड मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट मा.वि.में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु बनाये गये स्ट्रांग रूम सामग्री वितरण स्थल, मतगणना स्थल सामग्री वापिसी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
No comments:
Post a Comment