पार्षद के लिए नगरपालिका क्षेत्र और प्रस्तावक के लिए उसी वार्ड का वोटर होना जरूरी
शिवपुरी-राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की घोषणा कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार पार्षद पद के लिए अभ्यर्थी को नगर पालिका क्षेत्र का वोटर होना चाहिए जबकि प्रस्तावक को उसी वार्ड का मतदाता होना चाहिए जिस वार्ड से प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पार्षद के निर्वाचन के मामले में प्रस्तावक संबंधित वार्ड में मतदाता के रूप में दर्ज हो जिसमें नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी मेंबर पद के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र का मतदाता होना चाहिए जबकि प्रस्तावक उसी वार्ड का मेंबर होना चाहिए।
स्टैंडिंग समिति की बैठक में दी निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी
अधिकारियों को निर्देश, निर्वाचन केंद्रों पर व्यवस्था सुनिश्चित करेंशिवपुरी-नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में चर्चा करने के लिए स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित हुए जिन्हें निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी गई। आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत निर्वाचन संपन्न कराया जा सके, इसमें सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में सभी एसडीएम और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन में जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका निर्वहन करें। सभी एसडीएम संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करें। मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं देखें। मतदान केंद्र के बाहर केंद्र क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम, दिनांक, समय, अधिकृत कर्मचारी का नाम एवं संपर्क के लिए नंबर प्रदर्शित होना चाहिए। सभी नगरीय निकाय यह सुनिश्चित कर लें। अभी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराएं। बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन अति महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य को गंभीरता से पूरा करें।
No comments:
Post a Comment