ग्वालियर जे डी, विकासखंड के प्रवेश उत्सव मे हुए शामिल
शिवपुरी- विकासखंड के सरकारी शालाओ मे प्रवेश उत्सव मनाया गया, ग्वालियर से जेडी ग्वालियर दीपक पाण्डेय ने शिवपुरी विकासखंड के विभिन्न शालाओ का भ्रमण कर प्रवेश उत्सव मे भाग लिया , कार्यक्रम की शुरुआत शा प्रावि हरिजन बस्ती दर्रोंनी के भ्रमण कार्यक्रम से हुई जिसमे जेडी ग्वालियर दीपक पाण्डेय के साथ बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर एवं बीएसी राजेश खत्री शामिल हुए , संस्था पर रंगोली बनाई गई , माँ सरस्वती पर माल्यार्पण करने के उपरांत सभी बच्चों को जेडी ग्वालिएर द्वारा तिलक लगाकर माला पहनकर संस्था पर स्वागत किया गया , समस्त बच्चों को स्लेट, पेन , पेंसिल , बत्ती , बिस्किट एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया ,
ग्वालियर जेडी द्वारा सभी बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए , शाला मे पदस्थ शिक्षिका अंजना दंडोतिया के गतिविधि कक्ष को देखा गया एवं कक्ष की तारीफ की गई , जिसमे विभिन्न प्रकार के टीएलएम तैयार किए गए थे, प्रभारी माँगिलाल द्वारा बच्चों के लिए वेहतर व्यवस्था की गई, इसी प्रकार प्राथमिक शाला ठर्रा मे उपस्थित होकर सभी बच्चों का फूल माला कर स्वागत किया गया एवं ठर्रा के संस्था शिक्षक विजय व्यास एवं बच्चों के सहयोग से शानदार रंगोली बनाई गई,
इसके बाद दीपक पाण्डेय द्वारा शा प्रावि दर्रोंनी के प्रवेश उत्सव मे शामिल हुए , शाला प्रभारी उमा देवी द्वारा सभी प्रवेश उत्सव की तैयारी के गई जिसमे दीपक पाण्डेय जे डी ग्वालियर द्वारा बच्चों को टॉफी , बिस्किट एवं फूल माला देकर स्वागत किया गया, मध्यान्ह भोजन के रूप मे विशेष भोज बच्चों के लिए तैयार किया गया , उसके बाद शालाओ मे एसएमसी की बैठक आयोजित की गई ,
शिवपुरी विकासखंड के समस्त शालाओ मे प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया , सभी शिक्षकों को कक्षा 1 मे शत प्रतिशत नामांकन के प्रवेश ग्वालियर जे डी द्वारा निर्देश दिए गए एवं प्रवेश उतसव का शानदार आयोजन के लिए बी आर सी सी अंगद सिंह तोमर एवं उनकी टीम को शुभकामनाए दी, सभी संस्था प्रभारी मेपिंग का कार्य समय सीमा मे करें एवं कोरोना काल कि भिबिशिका के बाद शालाओ की नियमित संचालन हो रहा है अतः शालाओ का संचालन ठीक ढंग से करे , सभी शिक्षक एवं छात्रों को बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment