शिवपुरी- नगर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के संदेश को ध्यान में रखते हुए मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा रविवार को स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला के सामने स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां स्वच्छता अभियान के प्रेरक समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पिपरघार वाले रहे जिन्होंने अपनी सामाजिक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ मिलकर यह स्वच्छता अभियान अग्रसेन पार्क में चलाया।
इस अवसर पर एक ओर जहां इसकी शुरूआत सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को साफ-स्वच्छ करते हुए की गई तो वहीं पार्क के अंदर मौजूद कचरे को एकत्रिकरण उसे बाहर फेंका गया व साफ-स्वच्छ और हरित वातावरण निर्मित करते हुए पार्क परिसर में भी झाडू लगाई गई और पार्क को हरित बनाए रखने के लिए यहां पौधों का रोपण भी किया गया ताकि यहां हरा-भरा वातावरण आमजन के लिए प्राप्त हो सके। इस दौरान इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने वालों में समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पिपरघार वाले सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों में मयंक अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, निशा गुप्ता, रेणु अग्रवाल, उषा गुप्ता, प्रदीप गोयल, मथुरा प्रसाद गुप्ता आदि शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment