Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 5, 2022

अनारक्षित पदों पर सामान्य अभ्यर्थी खड़े करेगी सपाक्स : प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला


शिवपुरी प्रवास पर आए सपाक्स प्रदेशाध्यक्ष ने किया नगरीय निकाय चुनाव में उतरेंगें प्रत्याशी

शिवपुरी-सपाक्स नगरीय निकायों के चुनाव में सभी अनारक्षित पदों पर सामान्य उम्मीदवार उतारेगी, साथ ही संपूर्ण प्रदेश भर में नगरीय निकायों में सपाक्स पार्टी के भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेगें, इसमें हरेक वर्ग शामिल होगा, जो भी प्रत्याशी होगा वह साफ-स्वच्छ और ईमानदार छवि का होगा। यह बात कही सपाक्स पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने जो स्थानीय होटल स्टारगोल्ड में आयोजित अनौपचारिक चर्चा करते हुए सपाक्स पार्टी के नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जानकारी प्रदाय कर रहे थे।

इस दौरान यहां सपाक्स जिला शिवपुरी कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में जातिवाद की राजनीति कर रहे हैं, भाजपा हो या कांग्रेस सभी ओबीसी की रट लगाए हुए हैं, दोनों पार्टियों ने ओबीसी के साथ छलावा किया है और सामान्य वर्ग को पूरी तरह उपेक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार एवं राजनीतिक दलों को सभी वर्गों को साथ लेकर चलना चाहिए। सपाक्स पार्टी आरक्षित पदों पर  काम के आधार पर उम्मीदवारों को खड़े करेगी, जिनकी समाज में अच्छी छवि है परंतु भाजपा कांग्रेस ने जिनको कभी पूछा नहीं। 

जैसे शिक्षित बेरोजगार मीडिया दर्जी, सुतार, लोहार, सफाई कर्मी, जूता पॉलिश करने वाले, मैकेनिक, वेंडर, इलेक्ट्रिशियन, कृषि मजदूर, दिहाड़ी मजदूर, पंचर जोडऩे वाले, ट्रांसजेंडर, दूध वाला, पेपर वाला, कबाड़ वाला सब्जी वाला आदि काम करने वाले मेहनतकश व्यक्तियों को टिकट देगी। 

सपाक्स पार्टी सवर्णों की पार्टी नहीं है सभी वर्गों की पार्टी है गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए पार्टी का निर्माण हुआ। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने शिवपुरी के कार्यकर्ताओं एवं जनता से सुझाव मांगे नगरीय निकायों में जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण हो तथा नगरीय निकायों के कार्य भ्रष्टाचार से मुक्त हो यह हमारा मिशन होगा। प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि पार्टी शीघ्र ही नगरीय निकायों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी करेगी, जो सभी राजनीतिक दलों से हटकर होगा तथा जनता की इच्छाओं के अनुरूप होगा। इस बैठक में हरिशंकर दुबे, गजेन्द्र सिंह सोलंकी, महेन्द्र जैन भैय्यन सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment