Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 8, 2022

रेत ठेका होने के बाद भी नहीं रूक रहा अवैध उत्खनन!


बाहरी क्षेत्रों से आने वाले वाहनों से हो रेत का हो रहा अवैध परिवहन

शिवपुरी- एक ओर जहां करोड़ों रूपये की राशि रेत का ठेका लेने वाले ठेकेदारों के राजस्व को हानि पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका जिले का खनिज विभाग निभा रहा है। यह हम नहीं बल्कि वह जनचर्चाऐं बता रही है जहां अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में लीज खदानों से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है बाबजूद इसके कई जगह बाहरी क्षेत्रों से होने वाले रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को रोकने में खनिज विभाग नाकाम साबित हो रहा है। 

बड़बोर, सोनचिरैया अभ्यारण्य व सीहोर ऐसे क्षेत्र है जहां आए दिन अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस ओर ना तो अब तक कोई कार्यवाही खनिज विभाग के द्वारा की गई और ना ही कोई वाहन ऐसा पकड़ा गया जबकि सरेआम कई खदानों से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर धड़ल्ले से परिवहन हो रहा है। यदि राजस्व की बात करें तो अवैध उत्खनन और परिवहन से राजस्व को भी बड़ा नुकसान पहुंच रहा है और संबंधित खदान संचालकों को भी इसका दंश भुगतना पड़ रहा है। वहीं सूत्र बताते है कि सोनचिरैया अभ्यारण्य क्षेत्र में भी अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।

बड़बोर, सोनचिरैया अभ्यारण्य व सीहोर में नहीं रुक रहा अबैध उत्खनन!
एक ओर जहां ठेके पर रेत खदान लेकर उसका कारेाबार कर रहे खदान कारोबारियों के द्वारा नियमों के तहत पालन कर अपना कारोबार किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे बाहरी लोग भी जिले की खदानों पर पहुंच गए है जो दबंगाई के बल पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से कर रहे है। यहां रेत ठेका होने के बाबजूद भी अवैध उत्खनन को खनिज विभाग के द्वारा नहीं रोका जा रहा जिसके चलते इन अवैध उत्खननकर्ताओं के हौंसले बुलंद है। यहां बताया गया है कि सीहोर थाना अंतर्गत बड़बोर, दतिया खदान  जो कि सरेण्डर होकर पुन: निविदा लग चुकी है और

यहंा सूत्र बताते है कि भण्डारण के नाम पर बड़बोर से शहर में प्रतिदिन 20 से 30 वाहन अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। बड़बोर, सोनचिरैया अभ्यारण्य व सीहोर ऐसे क्षेत्र है जहां आए दिन अवैध रूप से उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है। यहां सरेआम खनिज विभाग की नाक के नीचे ही अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर धड़ल्ले से उसका परिवहन कर रहे है तो इस पर खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। ऐसे में आखिर किसकी शहर पर यह रेत का अवैध कारोबार चल रहा है, कैसे यह अबैध उत्खनन का खेल, प्रतिदिन बिना रायल्टी चोरी छुपे रास्ते से ग्वालियर डबरा से होते हुए जा रहा है, आए दिन यहां रेत से भरे डम्फरों का अवैध उत्खनन के साथ परिवहन किया जार हा है।

खनिज विभाग की अनदेखी से अवैध उत्खनन और परिवहन को मिल रहा बढ़ावा
खनिज विभाग की जिम्मेदारी है कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से रेत का उत्खान और परिवहन ना किया जाए और यदि ऐसा होता है तो संबंधितों पर सख्त कार्यवाही की जावे। लेकिन जिले में अधिकांश स्थानों पर होने वाले रेत के उत्खनन और परिवहन को लेकर खनिज विभाग की अनदेखी ही इस अवैध रेत कारोबार को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है। यहां राय पहाड़ी जो कि खदान क्षेत्र अंडोरा में आती है यहां सोनचिरैया अभ्यरण्य से रेत निकल रही है और सरेआम अबैध उत्तखन्न चल रहा है इस ओर विभाग का ध्यान नहीं।

इनका कहना है-
हमारे द्वारा अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलते ही कार्यवाही की जाती है यदि कहीं इस तरह का कारोबार हो रहा है तो हम देखेंगें और कार्यवाही करेंगें।
दीपमाला शिवहरे
प्रभारी, सोनचिरैया अभ्यारण, जिला शिवुपरी

No comments:

Post a Comment