पंचायतों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण, कलेक्टर ने की मतदान की अपीलशिवपुरी-त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। मतदान जरूर करें। शनिवार 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने बताया है कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। प्रथम चरण के मतदान के लिए 52 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रथम चरण में 52 जिलों के 115 विकासखण्ड की 8702 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 902 मतदान केंद्रों में मतदान होगा। इनमें से 22 हजार 915 सामान्य और 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं। इन केंद्रों पर शनिवार को मतदान होगा। मतदान के दिन इन निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश रहेगा। श्री सिंह ने कहा है कि मतदाता मतदान करने जाते समय अपना पहचान-पत्र जरूर ले जायें।
कलेक्टर ने सभी मतदाताओं से की मतदान करने की अपील
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान 25 जून को होगा। जिले में प्रथम चरण में खनियाधाना और बदरवास जनपद पंचायत में निर्वाचन कराया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने सभी मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। श्री सिंह ने सभी मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति के वोट का महत्व है। लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। सभी मतदाता अपने निकटतम मतदान केंद्र पर बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर मतदान करें।
No comments:
Post a Comment