नप के सभागार में एसडीएम ने आचार संहिता पालन संबंधी बैठक लीशिवपुरी/पोहरी। एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध में आज स्थानीय नगर परिषद पोहरी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने सभी शासकीय कर्मी को निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते हुए अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया। शासकीय कर्मचारियों से अपेक्षित आचरण-शासकीय कर्मचारियों को चुनाव में बिल्कुल निष्पक्ष रहना चाहिए। यह आवश्यक है कि जनता को उनकी निष्पक्षता का विश्वास हो। उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे ऐसी शंका भी हो सके कि वे किसी दल या उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं।
शासकीय कर्मचारियों को किसी भी प्रकार चुनाव अभियान या प्रचार में भाग नहीं लेना चाहिए। उन्हें यह देखना चाहिए कि सरकार में उनकी हैसियत या उन्हें प्रदत्त अधिकारों का लाभ कोई दल या उम्मीदवार न ले सके। एसडीएम ने कहा मंदिरों, मस्जिदों, गिरिजाघरों अन्य पूजा स्थलों का चुनाव के दौरान सभा आदि के लिए इस्तेमाल करना, मतदाताओं को प्रलोभन देना, उन्हें डराना धमकाना, मतदान केंद्रों से सौ मीटर के अंदर मत देने की याचना करना, मतदान के 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा करना, मतदाताओं को अपने वाहन से मतदान केंद्र लाना व ले जाना प्रतिबंधित है। एसडीएम ने मीडिया भी आदर्श आचार संहिता के पालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सहयोग करें। इस मौके पर एसडीओपी पोहरी, तहसीलदार श्रीमती पाल, नगर परिषद सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी पोहरी जितेन्द्र चंदेलिया, राजनीतिक दलोंं के नेता, पत्रकार, बैंड, डीजे, टेंट व्यवसायी सहित गणमान्य नागरिक बैठक में मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment