Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 14, 2022

संस्कारित बच्चे समाज व देश की पूंजी है : एड.रमेशचंद जैन


वीतरागी तत्वज्ञान से बच्चों को सुसज्जित करते है बाल संस्कार शिक्षण शिविर

शिवपुरी- केकेपीपीएस उज्जैन एवं अखिल भारतीय जैन यूवा फैडरेशन भिन्ड के तत्वावधान मे स्थानीय श्री वासुपूज्य जिनालय शिवपुरी में श्रुत पेचमी से चल रहे 16 वें सामूहिक जैन बाल संस्कार शिक्षण शिविर का विगत दिवस समारोह पूर्वक समापन हुआ। शिविर संयोजक सुकमाल जैन एवं वीरेंद्र जैन ने बताया कि इस शिविर में 25 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिन्हें पाठ्यक्रम अनुसार बाल वर्ग भाग-1 व 2 में रखकर झालावाड़ से पधारे युवा विद्धान पं. आदि जैन एवं स्थानीय बहन स्नेहा जैन ने संस्कारित किया। 

शिविर में रतलाम से पधारे पं. आई. एम. जैन ने अपने स्वाध्याय में मोक्षमार्ग का स्वरूप, मोक्षमार्ग प्रकाशक ग्रंथ के माध्यम से स्पष्ट किया। इस 9 दिवसीय शिविर के समापन समारोह में बच्चों की प्रतियोगिताएं एवं परीक्षा के माध्यम से अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। शिविर में बच्चों ने क्या सीखा, इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। समारोह के मुख्य अतिथि एडवोकेट रमेश चंद्र जैन थे एवं अध्यक्षता प्रेम चंद जैन ने की। कार्यक्रम का संचालन सुकमाल जैन एवं आभार प्रदर्शन ट्रस्ट के अध्यक्ष जय कुमार जैन ने किया। कार्यक्रम में पूरनचंद जैन, सुरेश चंद जैन, ओम प्रकाश जैन सहित अनेक साधर्मी महिला, पुरुष व बच्चे सम्मलित थे।

No comments:

Post a Comment