शिवपुरी-प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है इसी क्रम में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी के द्वारा एवं स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर गौरव सिंघल के साथ मिलकर स्थानीय बैंक कॉलोनी स्थित पार्क में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। पौधों को रोपा गया बल्कि विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में उन्हें संरक्षित करते हुए खाद व पानी से संरक्षित भी किया गया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाज सेवी संस्था व सेवा भावी लोग भी आगे आये और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अनेकों स्थानों पर यथोचित स्थान देखते हुए पौधरोपण अवश्य करें ताकि हर एक व्यक्ति का पर्यावरण संरक्षण में योगदान हो।
नगर पालिका शिवपुरी व ह्यूमन मैट्रिक्स संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बैंक कॉलोनी स्थित पार्क में किए गए पौधरोपण कार्यक्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता( पिपरघारवाले), अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष व जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो विकास अग्रवाल, नपा के स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा, राजेश जैन वोटा वाले, हरबिलास कुशवाहा, पंकज शर्मा, चन्द्रकिशोर यादव, आकाश, ओम पानवाले, गिरीश गुप्ता, किट्टी भैया, श्रीमती भारती, श्रीमती लवली सिंघल सहित स्थानीय आसपास के रहवासी व अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान बैंक कॉलोनी स्थित पार्क में पौधरोपण को लेकर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर गौरव सिंघल के द्वारा नपा सीएमओ के इस प्रयास को सराहाते हुए किये गए पौधरोपण के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment