मंडल अध्यक्ष राजकुमारी-शेलेन्द्र धाकड़ ने बार्ड-10 से ठोकी दाबेदारी
पोहरी- प्रदेश में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव का शंखनाद हो गया है आदर्श आचार संहिता प्रभाबी रूप से लागू हो गयी है वही प्रसाशनिक अधिकारियों ने चुनाव सम्वन्धी कार्य शुरू कर दिए है।
ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने के फैसले के बाद टिकिट को लेकर खींचतान बढ़ गयी हालांकि ऐसी स्थिति भाजपा में ही नजर आ रही है जहा बगावत के सुर उठाना शुरू हो सकते है। हालांकि भाजपा में परिवारबाद को बढाबा न देते हुए जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओ को टिकिट देना संभव है।
भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने 10 नम्बर बार्ड से ठोकी दाबेदारी।
पोहरी नगरीय निकाय चुनाव बार्ड क्रमांक 10 पर टिका हुआ है जहा टिकिट वितरण को लेकर पार्टी संसय में है करीब आधा दर्जन लोग बार्ड 10 से टिकिट की दाबेदारी पेश कर रहे है जिसमे भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ ने दाबेदारी पेश की है जो मजबूत प्रत्याशी है साथ ही अध्यक्ष पद के लिए भी भरकम प्रयासरत रहेगी।
जहा अपने सरल सहज व्यक्तित्व की धनी,पार्टी के अनुशाशन में कार्य करने बाली एव हमेशा पार्टी को मजबूती दिलाने एव कार्यकर्ता जोड़कर अभियान में मजबूती से रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला प्रत्याशी के रूप में सबसे मजबूत और प्रबल दाबेदार मानी जा रही है।
कोरोना-काल में दिन-रात सहयोग कर बनायी छवि
बीते साल पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में था लोगो का घरों से निकलना बंद हो गया था जहा मजदूर बर्ग के लोग अपनी आजीविका को चलाने के लिए तरस रहे उस वक्त महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ ने अपनी जान कि परवाह किये बिना ही उन गरीब तबके परिवार के लोगो को हर संभव मदद पहुचाई साथ ही उन लोगो के साथ हमेशा खड़ी रही जो लोग मदद की आस में थे। कोरोनाकाल के उस दौर में समाजसेविका के रूप में किये गए अनूठे कार्य की सभी लोगो ने सराहना की हालांकि समाजसेविका हर दम गरीब तबके की निस्वार्थ भाव से मदद को तैयार रहती है।
बार्ड 10 के लोगो ने जतायी इच्छा,राजकुमारी लड़े चुनाव
अमन पब्लिक स्कूल की संचालिका,समाजसेविका एवं महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजकुमारी-शेलेन्द्र धाकड़ को उस वार्ड के लोग प्रस्तावित कर रहे है जिस बार्ड में लोगो की मददगार बनी थी लोगो ने बिना नाम बताए कहा कि ऐसी महिला हमारे बार्ड की पार्षद बने जिससे बिना-भय डर के अपनी परेशानी बता सके साथ ही लोगो का कहना है कि जब निश्वार्थ भाब से जो महिला मददगार उस महिला को इस बार्ड से चुनाव में लड़ना चाहिए।
कयास लागये जा रहे है कि बार्ड 10 की मजबूत प्रत्याशी के रूप में राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ उन वार्ड बासियो के अनुरोध पर चुनाव लड़ने को तैयार हुई है जो पार्टी के दिग्गज पदाधिकारियों को तक पता है हालांकि निर्णय पार्टी द्वारा लेना है जिसमे संभवता महिला प्रत्याशी पर दाब लगेगा।
खेल भावना को लेकर रही सजग,क्षेत्र में कराये टूर्नामेंट
पोहरी में समाजसेविका राजकुमारी शेलेन्द्र धाकड़ द्वारा बीते कई बर्षो से खेल प्रतिभाओ को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय खेलो का आयोजन कराया जिससे खिलाड़ियों का मनोवल बढ़ सके। पोहरी में क्रिकेट सहित अन्य सफल टूर्नामेंट का आयोजन कराकर उन खिलाड़ियों के मनोवल को बढ़ाया।
ऐसे में सामाजिक कार्यो मे अग्रणी रहने बाली समाजसेविका ने इस बार नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद के लिए दाबेदारी पेश की है जो पार्टी के निर्णय के बाद सामने होगा।
No comments:
Post a Comment