Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 19, 2022

ग्रामीण खिलाड़ी तैयार करने में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि : कलेक्टर


खेलो एमपी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

शिवपुरी-संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर द्वारा आयोजित खेलो एमपी खेल प्रभारियों का आवासीय खेल प्रशिक्षण का आज समापन फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के सभागृह में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने की। इस अवसर पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर दीपक पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, सहायक संचालक क्रीड़ा ग्वालियर संभाग अशोक शर्मा, जिला क्रीड़ा निरीक्षक महेंद्र सिंह तोमर, पिरामल फाउंडेशन के ग्वालियर संभाग प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, शादाब खान उपस्थित थे। 

अपने उद्बोधन में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि आपको शिक्षा विभाग के प्रमुख खेल विशेषघों ने प्रशिक्षण दिया है, इस प्रशिक्षण का लाभ आप छात्र-छात्राओं तक अवश्य पहुंचाऐंं। अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तैयार करने में पूर्ण सहयोग देंगे। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर रस्साकशी 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया गया। यहां मास्टर ट्रेनर को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का प्राचार्य एवं कोर्स डायरेक्टर जगदीश मकवाना द्वारा प्रस्तुत किया। यह प्रशिक्षण 18 अप्रैल से 17 जून तक चला जिसके 9 बैच में 957 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आरके सिंह, शकील खान, सलामत खान, निखिल श्रीवास्तव, वीरेंद्र वर्मा, इंद्रजीत सिंह पाल, दीपक माझी, अभिषेक श्रीवास्तव, राजेश दांगी, मीना मित्तल, पुष्पा मिश्रा, बसंत शर्मा उपस्थित थे। संचालन अजय बाथम एवं आभार प्रदर्शन अशोक शर्मा के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment