Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 14, 2022

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने भीषण गर्मी में भक्तों और यात्रियों को पिलाया शीतल जल


शिवपुरी।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिवपुरी द्वारा भक्तगण यात्रियों को शीतल जल पिलाने का कार्य बांकड़े बाले हनुमानजी के मंदिर के रास्ते में किया गया। बजरंग दल  के सह संयोजक सुनील सिंह राठौर ने बताया कि नगर शिवपुरी द्वारा इन गर्मीयों के मौसम में सेवा के कार्य निरंतर जारी है तो बहीं प्रत्येक मंगलवार को बांकड़े बाले हनुमानजी के मंदिर पर रास्ते में आने जानें बाले यात्रियों भक्तगणों को शीतल जल पिलाने का कार्य बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में विभाग धर्मयात्रा प्रमुख अखिल प्रताप सिंह, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश यादव, सह संयोजक सुनील सिंह राठौर, नगर अखाड़ा प्रमुख केशव शर्मा, वार्ड संयोजक विनय चौहान, ग्रामीण मंत्री राकेश रावत और नीरज कुशवाहा, विष्णु राठौर (चिन्नू) और मुलायम यादव, अतर सिंह यादव, रोहित ठाकुर, मोनू राठौर, सौरभ राठौर, श्याम सिंह शर्मा, कल्लू कुशवाह अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे और इस तरह यह छठवां मंगलवार आयोजन संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment