शिवपुरी- 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा योगा कैंप का भव्य आयोजन स्थानीय गीता पब्लिक स्कूल में प्रात: 6:30 बजे से प्रारंभ हुआ। शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई उसके पश्चात योग गुरु विजय सेन द्वारा सभी अभ्यासियों को योगा के विभिन्न आसनों द्वारा शरीर को स्वस्थ रखने इम्यूनिटी बढ़ाने रोगो को दूर करने के लिए किन आसनों का प्रयोग किया जाए।
योग गुरु ने यह भी बताया कि 21 जून को ही विश्व योग दिवस क्यों मनाया जाता है एवं हमें समाज के सभी वर्गों को योगा करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम में जेसीआई शिवपुरी डायनामिक की पूरी टीम एवं सभी वरिष्ठ समाजसेवी एवं योग केंद्र के सदस्य उपस्थित रहे, बच्चों द्वारा योगा के माध्यम से सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में जिसे जेसीआई डायनामिक अध्यक्ष किरण उप्पल, सचिव अनु मित्तल, मीडिया इंचार्ज मोनिका सचदेवा, रिजनिंग चेयरपर्सन कविता अरोरा, सोनलता गोड़, अंशु शर्मा, संध्या गोयल व स्वाति गिल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment