Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 8, 2022

जानकी सेना के ग्रामीण संरक्षक लाखन सिंह रावत बने निर्विरोध सरपंच


शिवपुरी-
आदर्श चुनाव का अनुसरण करते हुए जब ग्राम पंचायत खैरोना जनपद पंचायत कोलारस के ग्रामीणों ने होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखा तो सामूहिक रूप से सभी ने ग्रामवासियों के साथ बैठक की और सर्वानुमति से यह निर्णय लिया कि यहां एक ऐसा जनप्रतिनिधि ग्राम का चुना जाए जो साफ-स्वच्छ और बेदाग छवि के साथ गा्रम विकास की परिकल्पना को साकार कर सके, उसमें यहां लाखन सिंह रावत के नाम पर सहमति बनी और लोकतंत्र के इस महाकुंभ में बिना मतदान किए ही सर्वानुमति से ग्राम खैरोना के रहवासी लाखन सिंह रावत को निर्विरोध रूप से सरपंच चुना गया। 

बता दें कि लाखन सिंह रावत स्वयं सेवाभावी जानकी सेना संगठन में संरक्षक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है और जानकी सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत के द्वारा चर्चा करते हुए सामाजिक समावेश पर जोर दिया गया और जिसका परिणाम यह हुआ कि ग्राम खैरोनावासियों ने मिलकर निर्विरोध रूप से लाखन सिंह रावत के नाम पर सहमति बनाई और यहां मौजूद हजारों की संख्या में निवासरत ग्रामीणजनों ने निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया। इस अभिनव पहल को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के द्वारा भी सराहा गया जिनके द्वारा भी आग्रह किया गया था कि अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में सरंपच पद के लिए निर्विरोध रूप से निर्वाचन किया जाए इस पर सहमति बने। इसे लेकर ग्राम खेरौना के ग्रामीणाों ने भी सहमति बनाई और निर्विरोध रूप से लाखन सिंह रावत को चुना गया।

No comments:

Post a Comment