Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 4, 2022

राम विवाह महोत्सव में झूमे श्रद्धालु



शिवपुरी/रन्नौद
- माधा देव स्थान पर राम कथा महोत्सव में राम विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा में सैकड़ों भक्तजन कथा सुनने आ रहे हैं। आचार्य बृजभूषण जी महाराज ने कथा के दौरान बताया की मनुष्य जीवन उद्धार करने के लिए मिला हैं लेकिन जीव धरती पर आकर के सब कुछ भूल जाता हैं एवं माया के चक्कर में फसकर जीवन नष्ट कर लेता हैं। आचार्य जी कथा सुनाते हुए ताड़का वध अहिल्या उद्धार एवं जिस प्रकार श्रीराम जनकपुरी पहुंचे, वह समस्त प्रसंग विस्तार पूर्वक सुनाया, राम विवाह में वेदों ने मंत्र पड़े देवताओं ने आकाश में खड़े होकर के फूलों की वर्षा की एवं ढोल बजाए। 

आचार्य ने कथा के प्रसंग में बताया कि परिवार को एकत्रित होकर के रहना चाहिए जो परिवार एकत्रित होकर के रहते हैं उनके घर में कभी भी धन की हानि नहीं होती और ऐसा परिवार एक आदर्श परिवार कहलाता है इसलिए जिस प्रकार श्रीराम और भरत रहें रामायण हमको सिखाती है कि मिलकर के रहना चाहिए जो परिवार मिलकर के नहीं रहते वह देर सवेर नष्ट हो जाते हैं इसलिए हमको एक होकर रहना चाहिए। इस कथा का आयोजन यज्ञ कर्ता श्रीराम दास जी महाराज करवा रहे है। नव कुंडीय यज्ञ भी हो रहा हैं एवं रात्रि में राम लीला का दर्शन भी करवाया जाता हैं समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से यह आयोजन हो रहा हैं आयोजन 9जून तक होगा।

No comments:

Post a Comment