Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 17, 2022

अग्निपथ : सोशल मीडिया से कलेक्टर-एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील


अग्निपथ को लेकर प्रशासन मुस्तैद

जगह-जगह तैनात हुई पुलिस, सोशल मीडिया से कलेक्टर-एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील

शिवपुरी। केन्द्र सरकार के द्वारा सेना में अग्निपथ स्कीम के तहत चार साल की कांन्ट्रैक्ट पर युवाओं को नोकरी दी जा रही है। इस भर्ती परीक्षा को लेकर बीते रोज ग्वालियर में भयंकर उत्पात हुआ। भर्ती देने आए युवाओं ने तोडफ़ोड़ की तथा रेल आवागमन बंद कर लोक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। वहीं यह परीक्षा शिवपुरी में भी होनी है। इसको लेकर प्रशासन ने ग्वालियर की घटना को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली है। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है और कोई भी चूंक नहीं छोड़ी है। वहीं एसपी व कलेक्टर ने भी युवाओं से अपील भी की है।

एसपी व कलेक्टर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शहर में अग्निपथ की भर्ती होने वाली है। उन्होंने युवाओं से शांति बनाए रखने को कहा और कहा कि अगर उन्हें कोई परेशानी है तो वह आकर उन्हें बता सकते हैं और उनकी बात को उचित जगह पहुंचाया जाएगा। साथ ही कलेक्टर व एसपी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि शिवपुरी में भी इसी तरह का उपद्रव युवाओं की आढ़ में कुछ असामाजिक तत्व करने वाले हैं इसलिए युवा शांति बनाए रखें। क्योंकि यह अकेली परीक्षा नहीं है उनके सामने लंबा करियर पड़ा हुआ है। अगर वह किसी भी तरह की हरकत करते हैं तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment