पोहरी में नाईट बॉलीबॉल टूंर्नामेंट का किया शुभारंभशिवपुरी/पोहरी। खेल से शारीरिक क्षमता का विकास होता है साथ ही खेल जीवन में अनुशासन आता है। उक्त बात पोहरी में जय हिंद वॉलीबॉल क्लब द्वारा राज्य स्तरीय डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्याक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने अपने उदबोधन में कही। श्री भारती ने टूर्नामेंट का शुभारंभ फीता काटकर किया। तत्पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे खिलाडि?ों में उत्साहवर्धन बना रहता है इस टूर्नामेंट को लेकर पोहरी शहर में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है।
रात्रि के समय दूधिया रोशनी में जगमगाते ग्राउंड में एक अलग ही रोचक मुकाबला देखने को मिला। प्रथम मैच जय हिन्द क्लब और ठाकुर बाबा क्लब के बीच लेख गया जिसमें जय हिन्दा क्लब ने विजय हासिल की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में किशन सिंह तोमर, पृथ्वीराज सिंह जादौन ,अशोक गुर्जर, शैलेंद्र धाकड़, शैलेंद्र शर्मा, राजेंद्र यादव, शुभम मुदगल, पप्पू सिठेले, ज्योतिष शर्मा उपस्थित रहे। आयोजन समिती के सदस्य ललित पाठक, मनोज मुदगल, सिराज खां, अरविंद भार्गव, विनोद पाण्डेय, मोहित लक्षकार, विवेक शर्मा, विशाल ओझा, छोटू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment