शिवपुरी-एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया द्वारा पंचायत निर्वाचन की व्यवस्थाओं के संबंध में आज कॉलेज परिसर पोहरी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने उपस्थित शासकीय कर्मी को निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते हुए अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शासकीय कर्मचारियों से अपेक्षित आचरण-शासकीय कर्मचारियों को चुनाव में बिल्कुल निष्पक्ष रहना चाहिए। यह आवश्यक है कि जनता को उनकी निष्पक्षता का विश्वास हो। उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे ऐसी शंका भी हो सके कि वे किसी दल या उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं।
इसी दौरान सभी कर्मचारी एवं अधिकारी को कार्य का विभाजन कर अपनी-अपनी जिम्मेदारी भी सौंपी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी निर्देश का सही तरीके से पालन करें, जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी है वो उसका सही तरीके से निर्वाहन करेगा। यदि कोई अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटता है तो उसके विरुद्ध करवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडीओपी पोहरी, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी नीरज गुर्जर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बैठक मेंउपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment