Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 3, 2022

प्रकृति संरक्षण और शारीरिक स्फूर्ति में सहायक है साईकिल चलाना : एसपी राजेश सिंह चंदेल



नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस एवं खेल विभाग ने संयुक्त रूप से निकाली विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली

शिवपुरी-साइकिलिंग भी हमें स्वस्थ रखने में सहायक है, आज हम छोटे-छोटे कार्य से जाने के लिये पेट्रोल वाहन का उपयोग करते है जिससे आर्थिक हानि तो होती ही है, इसके अलावा पर्यावरण पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है व हमारा शरीर भी कमजोर होता है, आज मोटर वाहनों से वैश्विक स्तर पर हर रोज बदतर हो रहे प्रदुषण से पर्यावरण को संरक्षित करने व शारीरिक स्फूर्ति हेतु भी साइकिंलिंग कारगर उपाय है,

हमारे विशाल जनसंख्या वाले देश में साइकलिंग को बढावा देने से फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के उपायों को भी बढ़ावा मिलेगा। हमें चाहिए कि हम खुद तो अधिक से अधिक साइकिल चलायें इसके अलावा लोगों को भी साइकिल चलाने हेतु प्रेरित करें। उक्त उद्गार व्यक्त किए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय तात्याटोपे समाधि पर विश्व साईकिल दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र, एनएसएस एवं खेल विभाग द्वारा निकाली जा रही संयुक्त साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखान से पूर्व अपना संबोधन दे रहे थे। 

इस दौरान उपस्थित विभागों के अधिकारियों नेहरू युवा केन्द्र से समन्वयक एस.एन.जैन, लेखापाल राजेन्द्र विजयवर्गीय, एनएसएस से जिला संगठक प्रो. एस.एस. खण्डेलवाल, खेल विभाग से जिला खेल अधिकारी डा.के.के.खरे, जूडो कोच शिशुपाल रघुवंशी, एथलेटिक्स कोच पवन शर्मा, बाल संरक्षण अधिकारी डॉ.राघवेन्द्र शर्मा, चाईल्ड लाईन से सौरभ भार्गव, हैप्पीडेज स्कूल से जाकिर हुसैन, पवन शर्मा आदि के द्वारा एसपी श्री चंदेल का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम की शुरूआत तात्याटोपे समाधि पर पुष्प माला अर्पित करते हुए की गई। यह साइकिल रैली अमर शहीद तात्याटोपे स्मारक से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए गांधी पार्क पहुंची जहां साईकिलिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। 

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह कार्यक्रम देश के 75 मुख्य ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत शिवपुरी जिले के लिये अमर शहीद  तात्या टोपे स्मारक पर आयोजन का चयन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र, जिला खेल विभाग व खेल संस्थाओं के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment