Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 28, 2022

ऋषिकुल ग्लोबल विद्यालय में जानकी सेना के द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ आज


शिवपुरी-
धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के लिए प्रति शनिवार को सेवाभावी संस्था जानकी सेना संगठन के द्वारा राष्ट्रशांति महाअभियान के तहत संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी क्रम में यह नियमित 430वां आयोजन स्थानीय ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल नौहरीचक्क, नया ग्वालियर वायपास (फोरलेन) मार्ग पर आज 29 जून को दोप.3 बजे से आयोजित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम आयोजक बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. श्रीमती सुषमा महेश पाण्डे ने बताया कि कोरोना काल के दो वर्ष बाद अब स्कूल खुलने जा रहे है जिसे लेकर बच्चो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है इसी क्रम में नवीन शिक्षण सत्र 2022-23 के शुभारंभ से पूर्व ऋषिकुल ग्लोबल विद्यालय के भव्य प्रांगण में श्रीअखण्ड रामायण एवं जानकी सेना संगठन के द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरूआज मंगलवार को प्रात: 10 बजे से ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल में श्रीअखण्ड रामायण पाठ के साथ हुई और समापन पश्चात 29 जून को दोप.3 बजे से जानकी सेना संगठन के द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ होगा तत्पश्चात सायं 4 बजे से प्रसादी व्यवस्था की गई है।

No comments:

Post a Comment