शिवपुरी- जिले के बामौरकलां में मिली आर्मी के सूबेदार बृजमोहन शर्मा की संदिग्ध लाश के मामले को लेकर आर्मी के सेवानिवृत्त संगठन इंडियन्स वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन के द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल को ज्ञापन सौंपा गया।
यहां ज्ञापन के माध्यम से इंडियन्स वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि जिले के बामौरकलां में मिली सूबेदार बृजमोहन शर्मा की संदिग्ध लाश जिले के बामौरकलां में पुलिस ने बरामद की थी इस हत्याकाण्ड को किसने और क्यों अंजाम दिया, मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए, इस हत्याकाण्ड के पीछे कौन है और इस तरह घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कौन है इन विभिन्न बिन्दुओं को लेकर इंडियन वेटरन्स ऑर्गेनाईजेशन शिवपुरी के द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए मामले में निष्पक्षता की जांच को लेकर सूबेदार बृज मोहन शर्मा हत्या काण्ड के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु एसपी को कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।
इस दौरान यहां इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करने को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, महासचिव अशोक कुमार शर्मा, संयोजक बृजेश कुमार राठोर, संयोजक धर्मेन्द्र सिंह राजावत, वरिष्ठ वेटरन त्रिलोकी नाथ बट उपस्थिति रहे। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने कहा कि अपराधी पकड़े गए है, सामान बरामदगी हुयी है, केस का खुलासा हो रहा है। इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी ने अपराधियों को शक्त से शक्त सजा दिलाने की मांग की।
No comments:
Post a Comment