शिवपुरी-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर करैरा विकासखंड में 21 मई से 20 जून 2022 तक समर कैंप ग्रीष्मकालीन शिविर का प्रशिक्षण करैरा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा में कराया गया जिसमें कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल एवं एथलीट्स गेम कराए गए तथा जिसका समापन कराया गया जिसमें खिलाडयि़ों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जिसमें उपस्थित एक्सीलेंस प्राचार्य अरविंद सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर विजय खत्री, अजीज सर भूतपूर्व प्राचार्य एक्सीलेंस द्विवेदी, उप प्राचार्य श्रीमती पूजा मैडम, अशोक शाक्य, करैरा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजयवीर सिंह, संजय दुबे, विपन सर, श्रीमती अर्चना मैडम, श्रीमती अंकिता गुप्ता, श्रीमती रानी मैडम एवं वरिष्ठ खिलाड़ी चरण सिंह लोधी, शिशुपाल गुर्जर एवं स्कूल परिवार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें करेरा ब्लॉक को आगे ले जाने में भूमिका को अग्रेषित किया और बताया कि करैरा विकासखंड में खेल की गतिविधियां हमेशा इसी प्रकार चलती रहेगी।
शिवपुरी-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर करैरा विकासखंड में 21 मई से 20 जून 2022 तक समर कैंप ग्रीष्मकालीन शिविर का प्रशिक्षण करैरा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करैरा में कराया गया जिसमें कुश्ती, वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल एवं एथलीट्स गेम कराए गए तथा जिसका समापन कराया गया जिसमें खिलाडयि़ों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए जिसमें उपस्थित एक्सीलेंस प्राचार्य अरविंद सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर विजय खत्री, अजीज सर भूतपूर्व प्राचार्य एक्सीलेंस द्विवेदी, उप प्राचार्य श्रीमती पूजा मैडम, अशोक शाक्य, करैरा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अजयवीर सिंह, संजय दुबे, विपन सर, श्रीमती अर्चना मैडम, श्रीमती अंकिता गुप्ता, श्रीमती रानी मैडम एवं वरिष्ठ खिलाड़ी चरण सिंह लोधी, शिशुपाल गुर्जर एवं स्कूल परिवार का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें करेरा ब्लॉक को आगे ले जाने में भूमिका को अग्रेषित किया और बताया कि करैरा विकासखंड में खेल की गतिविधियां हमेशा इसी प्रकार चलती रहेगी।
No comments:
Post a Comment