Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 30, 2022

मानस भवन में शिक्षा-कुंभ एजुकेशन फन फेयर का हुआ भव्य आयोजन



जिला टॉपर रही साक्षी बंसल नालंदा अकादमी की छात्रा भी शामिल हुई 

शिवपुरी। एक ही मंच और एक स्थान पर सभी तरह की शिक्षा संबंधी जानकारी संकलित करने को लेकर शिक्षा कुंभ का आयोजन स्थानीय मानस भव गांधी पार्क में किया गया। यहां सभी शिक्षण संस्थानों का एजुकेशन फन फेयर का आयोजन मानस भवन शिवपुरी में एक ही मंच पर शिवपुरी शहर की सभी अग्रणी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से शिक्षा-कुंभ एजुकेशन फेयर-22 का आयोजन ओमकार इवेंट द्वारा किया गया। शिक्षा-कुंभ में शिवपुरी शहर की सभी अग्रणी संस्थानो के प्रतिनिधि द्वारा छात्रों को आबश्यक जानकारी दी गयी। मंच संचालन व गेम प्रतियोगिता फैशन डिजाइनर सुनीता दहिया द्वारा किया गया।

शिक्षा- कुंभ में स्कूल, कॉलेज, आई टी आई व सभी तकनीकी कॉर्स की संस्थानों के साथ कंप्यूटर ट्रेनिग इंस्टीट्यूट, एजुकेशन के सभी संस्थानों द्वारा ऑन स्पॉट जानकारी के साथ फीस में उचित डिस्काउंट भी दिया गया। इस दौरान हर घंटे के अंतराल से गेम्स व क्विज में विजेताओ ने गिफ्ट भी जीते। जिसमें जिला टॉपर रही साक्षी बंसल नालंद अकादमी की छात्रा भी शामिल हुई जिन्होंने अपने अनुभव यहां शिक्षा कुंभ में उपस्थित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को दिए।

इन संस्थान का रहा सहयोग
शिक्षा कुंभ के इस आयोजन में शहर के प्रमुख स्कूल गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, शिवपुरी पब्लिक स्कूल, गणेशा बलेस्ड पब्लिक स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, ऋषिकुल ग्लोबल स्कूल, इनोवेटिव स्कूल, वैभव पब्लिक स्कूल, एसएसडी एक्सीलेंस स्कूल, ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल, मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल, सेंंट जॉन्स पब्लिक स्कूल, जीनियस स्कूल, ज्ञान स्थली पब्लिक हाई स्कूल शामिल हुए। इसके अलावा उच्च शिक्षा के लिए यहां विभिन्न कॉलेजों और आईटीआई संस्थानाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें मेट कॉलेज, रेडियंट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, ब्राइट कंप्यूटर, सहारा आईटीआई, वैभव कंप्यूटर, कैपिटल कंप्यूटर, माँ वैष्णवी प्रा. आईटीआई, नमन आईटीआई, ओमगुरु आईटीआई शामिल रही, शिक्षा कुंभ में कोचिंग संस्थानों ने भी भागीदारी की जिसमें नालंदा अकादमी, यूनिक ट्यूटोरियल, कैरियर ग्लो वरदान होस्टल व फन पार्टनर के रूप में निष्का सेल्स, द विन्सेट रेस्टोरेंट फूड पार्टनर आदि ने इस शिक्षा कुंभ में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment