शिवपुरी- नगर पालिका परिषद शिवपुरी सहित जिले की नगर परिषदों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होने के पूर्व कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने टिकिट मांग रहे सभी उम्मीदवारों से अपील की है कि पार्टी का टिकिट केवल एक ही व्यक्ति को मिलता है लेकिन बाकि लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पार्टी में उनका उतना ही मान सम्मान है जितना की घोषित प्रत्याशियों का और पार्टी की जीत ही हम सबकी ताकत है
इसलिये सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तन मन धन से प्रत्याशियों की मदद करनी है और जनता के बीच जाकर पार्टी के सेवाभाव का संदेश देना है प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी कहा है कि यह चुनाव हमारे जनसेबा के भाव को मूर्तरूप देने का माध्यम है श्री चौकसे ने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र के नेता माननीय केपी सिंह कक्काजू के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले में पंचायत और निकाय चुनाव के लिये पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है और चुनाव में सामने आने बाली हर परेशानी में प्रत्याशियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पूरी तरह से मदद पूर्व केबिनेट मंत्री पिछोर बिधायक माननीय केपी सिंह कक्काजू करेंगे।
No comments:
Post a Comment