Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 25, 2022

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया ने रक्तदान कर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस


शिवपुरी-
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया का 13 वां स्थापना दिवस शिवपुरी इकाई के द्वारा रक्तदान के रूप में मनाया गया। यहां जानकारी देते हुए सीडीपीआई के जिलाध्यक्ष आदिल शिबानी ने बताया कि संगठन के प्रदेश महासचिव डॉ.मुमताज कुर्रेशी के निर्देशन में सीडीपीआई का स्थापना दिवस स्थानीय जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए मनाया गया। इस दौरान यहां पार्टी के पदाधिकारियों ने फ्लैग हॉस्टिंग कर मिष्ठान वितरण की गई साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में पहुंच जरूरत मंदों की जान बचाने के उद्देश्य से 10 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस अवसर पर पार्टी के ज़िला पदाधिकारी एवं प्रदेश के पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्र्यकर्ताओं ने पार्टी के उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर जनसेवा के कार्य किए और जिला चिकित्सालय के रक्तकोष की पूर्ति करते हुए रक्तदान किया।

No comments:

Post a Comment