24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद पहुंची टीम, हटाया गया अतिक्रमण, दी हिदायतशिवपुरी-शहर के प्रमुख मेडीकल कॉलेज के मुख्य मार्ग पर जमे हुए अतिक्रमण को लेकर एक दिन पूर्व ही नगर पालिका सीएमओ शैलेष अवस्थी व यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा एनाउंसमेंट कर चेतावनी दी थी कि हर हालत में मेडीकल कॉलेज के आसपास मौजूद अतिक्रमण को संबंधित अतिक्रामक हटा लें अन्यथा 24 घंटे बाद नपा व यातायात विभाग की टीम मिलकर इस अतिक्रमण को नेस्तानाबूत करेगी।
यही वजह है कि 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद जहां कई अतिक्रामकों ने इस अतिक्रमण को नहीं हटाया तो उनके विरूद्ध गुरूवार को यातायात प्रभारी रणवीर यादव व नपा सीएमओ शैलेष अवस्थी, कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया, सूबेदार प्रियंका घोष आदि टीम को लेकर पहुंचे और यहां मेडीकल कॉलेज के बाहर जमे अवैध ढाबो, झुग्गी झोंपड़ी व छप्परनुमा बने हुए अतिक्रमण को मौके से हटाया गया साथ ही यहां इन सभी अतिक्रामकों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में पुन: अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के विरूद्ध काूननी कार्यवाही भी की जाएगी।
इसलिए इस तरह का अतिक्रमण अब दोबारा नहीं होना चाहिए अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। यहां यातायात प्रभारी रणवीर यादव द्वारा बार-बार एनाउसमेंट कर संंबंधित अतिक्रामकों को हिदायत दी गई कि मेडीकल कॉलेज के आसपास किसी भी हात यातायात बाधा उत्पन्न नहीं होना चाहिए लेकिन अक्सर लोग यहां मुख्य रोड़ पर अतिक्रमण कर मेडीकल कालेज आने-जाने वाले वाहनों के लिए परेशानी खड़ी कर देते है ऐसे में नपा और यातायात विभाग के द्वारा यह मुहिम चलाई गई है ताकि भविष्य में यहां अतिक्रमण ना किया जावे।
इनका कहना है-
हमने मेडीकल कॉलेज के आसपास मौजूद अतिक्रमण को लेकर एक दिन पूर्व ही अतिक्रामकों को एनाउसमेंट कर सूचना दे दी थी कि मेडीकल कॉलेज के आसपास किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसके बाद भी कई लोगों ने अपने अतिक्रमण को नहीं हटाया जिसे हमने सख्ती के साथ हटाया और चेतावनी भी दी है कि आगे से ऐसा किया तो फिर कार्यवाही होगी।
रणवीर यादव
यातायात प्रभारी, यातायात विभाग, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment