Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 3, 2022

तकनीकि शिक्षा में स्कूगलिंग ग्रासरूट का होगा उपयोग : उमेश करारे




शहर के विष्णु मंदिर के पीछे प्रारंभ हुई स्कूगलिंग ग्रासरूट संस्थान का शुभारंभ

शिवपुरी-आज के समय में आधुनिक शिक्षा का ही महत्व है हालांकि इसके लिए नई-नई तकनीकि भी अब इसमें सहायक साबित हो रही है इन्हीं में अब तकनीकि शिक्षा में स्कूगलिंग ग्रास रूट संस्थान भी नया मुकाम हासिल करेगी और इस संस्थान में अध्ययनरत बच्चों निश्चित रूप देश का मान बढ़ाऐंगें, इस आधुनिक शिक्षा के लिए संस्थान की रोजगारमूलक योजना भी सहायक साबित होगी। उक्त उद्गार व्यक्त किए शहर के विष्णु मंदिर के पीछे प्रारंभ हुई आधुनिक शिक्षा शिक्षण संस्थान स्कूगलिंग ग्रासरूट के शुभारंभ अवसर पर पूर्व संकुल प्राचार्य उमेश करारे ने जो फीता काटर मुख्य अतिथि के रूप में संस्थान के शुभारंभ अवसर पर अपना संबोधन दे रहे थे। इस दौरान संस्था के संचालक विशाल नामदेव व बदन सिंह की टीम द्वारा पूर्व संकुल प्राचार्य अनिल करारे का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस संस्थान में अब कक्षा 7 से लेकर 12वीं तक सभी विषयों में बेहतर शिक्षण अध्यापन का कार्य कराया जाएगा। इसमें रोजगारमूलक स्मार्ट क्लास के माध्यम से ऑपलाईन व ऑनलाईन इंग्लिश व हिन्दी का विशेष प्रशिक्षण विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा प्रदाय किया जाएगा। साथ ही यहां संस्थान का भ्रमण व व्यवस्थाओं का अवलोकन भी पूर्व प्राचार्य अनिल करारे के द्वारा किया गया और संस्थान को शुभकामनाऐं दी गई। अंत में आभार प्रदर्शन संस्था संचालक विशाल नामदेव के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अन्य छात्र-छात्राऐं भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment