निकाला फ्लैग मार्चशिवपुरी-विकासखंड नरवर में 1 जुलाई को हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर आज बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला ने नरवर ब्लॉक के दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने फ्लैग मार्च भी निकाला जिसमें नगर निरीक्षक सतीश सिंह चौहान सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।
अवलोकन के दौरान मतदान केंद्र क्रमांक 150 शासकीय प्राथमिक विद्यालय झंडा पहुंचे। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल एवं एसडीएम श्री शुक्ला ने मतदान केंद्र पर पदस्थ संस्था प्रमुख जितेंद्र सिंह बैस से यहां की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की तथा मतदान केंद्र पर विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय साफ-सफाई आदि को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रभारी श्री बैस ने बताया कि मतदान केंद्र नया बना है इसलिए इसमें विद्युत व्यवस्था नहीं थी आज ही बिजली फिटिंग करवा करा दी गई है। नए पंखे भी लगवाए गए हैं।
इस दौरान बज्र वाहन सहित अनेक ग्रामों में फ्लैग मार्च भी निकाला। जिसमें आधा सैक?ा के करीब पुलिस बल मौजूद था। एसडीएम श्री शुक्ला ने कहा कि मतदान दलों को फूल माला से स्वागत करें। समय-समय पर चाय, नाश्ता व भोजन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। व्यवस्था में कोताही बरतने वाले स्व सहायता समूह व कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने फ्लैग मार्च के दौरान प्रत्याशियों को भी समझाइश दी कि मतदाताओं को शराब आदि वितरित ना की जाए व शांतिपूर्ण मतदान में सभी अपना अपना सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment