Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 11, 2022

शिवपुरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एसपी ने किया शुभारंभ





पहले ही मैच में एसपी अपने सहभागी खिलाड़ी के साथ बने प्रथम विजेता

शिवपुरी- टेनिस के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा शिवपुरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में 11-12 जून को किया गया है। इस टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथि मप्र राज्य क्रिकेट अकादमी कोच अरूण सर व अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने की। 

यहां शुभारंभ के साथ ही पहला ही युगल मैच एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अपने सहभागी साथी संजय संाखला के साथ खेला जिसमें उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राज्य क्रिकेट अकादमी के कोच अरूण सर व चिरौंजी धाकड़ को 6-1 से पराजित करते हुए प्रथम विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस दौरान टूर्नामेंट में आए करीब 40 खिलाडिय़ों से एसपी राजेश सिंह चंदेल ने परिचय प्राप्त किया और उन्हे शिवपुरी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेकर अनुशासित खेल के रूप में अपने प्रतिभा प्रदर्शन को लेकर प्रोत्साहित किया। 

इसके बाद दूसरा मैच टूर्नामेंट में भाग ले रहे सीबी पाण्डे-सुनील राजौरिया व रोहित ठाकुर-बसंत शर्मा के बीच खेला गया जिसमें सीबी पाण्डे व सुनील राजौरिया की टीम ने यह मैच 6-3 से मैच जीता, तीसरा एकल मैच राकेश शर्मा व सादिक के बीच खेला गया जिसमें राकेश शर्मा ने सादिक को 6-0 से पराजित कर विजयश्री प्राप्त की। यहां रैफरी व टूर्नामेंट में सहयेाग प्रदान करने के लिए शोएब खान, रितिक गुप्ता, आशुतोष शर्मा अखिल रहे। 

इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां भी विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने टेनिस खेल रहे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया और इस खेल से मिलने वाली ऊर्जा के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इस टूर्नामेंट शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां, दीपक गर्ग, कपिल यादव, राजू यादव ग्वाल, रामपाल सिंह, सुरजीत करोसिया आदि सहित गुना से आए खिलाड़ी हिमांशु गांधी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजभूषण शर्मा के द्वारा किया गया जबकि आभार प्रदर्शन जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment