शिवपुरी- शहर का नव युवा शोएब खान अपनी संगीत और मॉडलिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और अभी शिवपुरी जिला मुख्यालय पर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक के द्वारा आयोजित टैेंलेंट हंट शो में जहां शोएब ने मॉडलिंग और सिंगिंग में बेहतर प्रदर्शन कर पुरूस्कार जीते तो वहीं अब शोाएब शिवपुरी से आगे निकलकर मुम्बई में अपनी लाईव कंसर्ट में शामिल होने पहुंचे।
यहां मुम्बई में भी शोएब के द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति से वहां मौजूद लोगों का दिल जीता और फिल्मी दुनिया से बड़े-बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बीच शो मैन की मौजूदगी में शोएब ने यह प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। शोएब ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी अपने संदेश में शिवपुरीवासियों सहित समस्त लोगों से अपील की है कि वह शोएब के पेज ञ्चद्धद्गह्म्द्ग_ह्यद्धशद्गड्
No comments:
Post a Comment