ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती गुल,चंद दिन भी नही चल पाए सिग्नल!
शिवपुरी-कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के अथक प्रयासों से थीम रोड़ की सौगात देने का मकसद था कि शहर में अब व्यवस्थित यातायात होगा तो दुर्घटनाऐं भी कम होंगी और लोगों को भी सुगम यातायात व्यवस्था मिलेगी। ऐसे में वाहनों की गति को नियंत्रित करने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर यातायात विभाग के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी व व्यापारी वर्ग के द्वारा सहयोग स्वरूप सिग्न लगाए जा रहे है ताकि समस्त चौराहेां पर यातायात व्यवस्थित हो जाए। हालांकि पूर्व से शहर के एक मात्र गुरूद्वारा चौराहे पर लगे सिग्नलों का ही सहारा था वह भी कई दिनों से बंद पड़े हुए है और टैफिक सिग्नल की बत्ती गुल हो गई जो कि यह सिग्नल चंद दिन भी चल पाए। अब इन्हें नए सिरे से व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है।शहर में यातायात ब्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए ट्रैफिक सिग्लन सालों से बंद पड़े है। वहीं वाहनों का दबाव बढऩे से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। पूर्व मे शहर के चार स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे जो कुछ समय तक चालू रहने के बाद बंद पड़ गए और यहाँ आज भी यह बंद पड़े हैं। शिवपुरी शहर में लगभग दो सालों से नगर पालिका परिषद में प्रशासक के तौर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ही पदस्थ हैं। इसके बाद भी सालों से बंद ट्रैफिक सिग्लन चालू कराने कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है। हालांकि अभी कुछ समय पूर्व ही शहर के समाजसेवियों को जोड़कर सिग्नल लगाए जाने का कार्य शुरू किया गया हैलेकिन इसके पूर्व पहले से ही बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल में से गुरुद्वारा चौक, माधव चौक से होकर कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विधायक, नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारी आदि रोज ही आना-जाना करते हैं।
पूर्व मे यहां लगे थे टैफिक सिग्लन और अब अन्य जगह भी लगेंगें
शहर में माधव चौक के अलावा मुख्य मार्ग पर गुरुद्वारा चौक, झाँसी तिराहा, गुना नाका सहित ग्वालियर बाईपास पर लाखों रुपये की लागत से ट्रैफिक सिग्नल पूर्व मे लगवाए गए थे। शहर में लगे पांच में से एक भी ट्रैफिक सिग्नल चालू नहीं हुआ हालांकि अब नए स्थानों पर भी सिग्नन लगाए जाने की तैयारी की जा रही है जिसमें ग्वालियर वायपास और गुना वायपास जैसे प्रमुख स्थल शामिल है जहां से प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही नियमित रूप से बनी रहती है।
चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल महज चंद दिनों मे ही हुए बंद
शहर मे थीम रोड़ की यातायात ब्यवस्था को संतुलित बनाए रखने के ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा रहे है जिनमे से गुरुद्वारा चौक, ग्वालियर बाईपास, गुना बाईपास सहित शहर मे अन्य जगहों पर भी यातायात ब्यवस्था को संतुलित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जा सकते है इसके साथ ही अभी हाल ही मे कुछ समय पूर्व लगभग 5 लाख रूपए की लागत से गुरुद्वारा चौक पर लगाया गया ट्रैफिक सिग्नल महज चंद दिनों में ही अपना दम तोड़ चुका हैं वही वाहनों का दबाव बढऩे से शहर की यातायात व्यवस्था भी आए दिन बिगड़ती नजर आ रही है।
आचार संहिता के दौरान यातायात विभाग ने वाहनों से हटाए प्रतीक चिह्न व लोगों, झण्डे
एक ओर जहां सिग्नल बंद होने के बाद यातायात विभाग के द्वारा उन्हें दुरूस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर वर्तमान समय में त्रिस्तरीय एवं नगरीय निकाय चुनावों को लेकर यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन करने को लेकर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में शहर के ग्वालियर नाके के समीप अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को रोका गया जो अपने वाहनों पर ना-ना प्रकार के नाम, प्रतीक चिह्न, लोगो आदि को लगाए हुए थे इन वाहनों से ऐसी सभी सामग्रीयों को ना केवल हटवाया गया बल्कि चुनाव समय तक इनका प्रयोग ना किए जाने को लेकर पहले समझाईश दी गई है अन्यथा आगे कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने यातायात संबंधी आवश्यक सूचनाऐं देकर लोगों को आचार संहिता पालन करने की बात करते हुए जागरूक भी किया।
इनका कहना है-
मुझे ये जानकारी नहीं कि किस कम्पनी के द्वारा ये सिग्नल लगाए गए है लेकिन ग्वालियर की तुलना में शिवपुरी में काफी कम दरों पर लगे हैं,अभी लाइट की कनेक्टिविटी नही है इसलिए दिक्कत आ रही है। दो या तीन में शुरू हो जाएंगे।
रणवीर यादव
यातायात प्रभारी शिवपुरी
No comments:
Post a Comment