शिवपुरी-नगरीय निकाय चुनावों को लेकर जनता के बीच ऐसे व्यक्ति को चुना जाएगा जो जनहित और सर्व समाज के लिए समर्पित व्यक्ति हो, कुछेछ वार्डों में ही ऐसे चेहरे देखने को मिल रहे है। इन्हीं में शामिल है वार्ड क्रं.4 के ललित मोहन गोयल जिन्हें (सोनू) के नाम से जाना जाता है वह वार्ड क्रं.4 के मिलनसार व्यक्तित्व के रूप में जाने-पहचाने जाते है। कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खास सिपाहसलार के रूप में और वार्ड कंं्र.4 के रहवासियों की स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर भी वह लगातार लंबे समय से सक्रिय बने हुए है।
वार्ड में कोई भी कार्यक्रम हो अथवा कोई सुख-दु:ख के हालात इन सभी ने सोनू गोयल के द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। कई लोगों ने तो कहा तक है कि निश्चित रूप से यदि नगरीय निकाय के वार्ड क्रं.4 से सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व प्रत्याशी की तलाश हो तो उसमें सोनू गोयल अग्रिम पंक्ति में है ऐसे में उन्हें इस बार अवसर दिया जाना चाहिए। बताया जाता है कि स्वयं सोनू गोयल के परिवार में ही करीब दो सैैकड़ा लोग शामिल है और वार्ड के अन्य सैकड़ों लोगों से भी उनका जुड़ाव हमेशा बना हुआ है। प्रसिद्ध गुढ़ाल वाले बाबा दरबार में आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र भी सोनू गोयल परिवार हमेशा से रहा है। ऐसे में जन-जन के बीच सोनू गोयल के नाम की चर्चा है और नगरीय निकाय चुनाव में वह मजबूत प्रत्याशी के रूप में नजर आ रहे है।
No comments:
Post a Comment