Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 13, 2022

वार्ड क्रं.3 से पत्रकार बृज दुबे की धर्मपत्नि मीरा दुबे भी लड़ रही है चुनाव


शिवपुरी। 
नगर के विकास की बात हो तो इसे लेकर शहर के वरिष्ठ पत्रकार बृज दुबे हमेशा अपनी आवाज को बुलंदी से रखते है लेकिन देखने में आया है कि कहीं न कहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पार्षद बनने के बाद फिर झांकते तक नहीं। ऐसे में वार्ड क्रं.3 के हालातों और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय लोगों की मंशानुरूप पत्रकार बृज दुबे अपनी धर्मपत्नि श्रीमती मीरा दुबे को वार्ड क्रं.3 से पार्षद हेतु चुनाव मैदान में उता रहे है वह चुनाव लड़ रहे है हालांकि उन्होंंने भाजपा पार्टी से टिकिट की मांग की है लेकिन वह मानते है कि इस बार के चुनाव विजयी होंगें इसका पूर्ण विश्वास है भाजपा में भले ही अनेकों दावेदार हो लेकिन हमारी भी दावेदारी से इंकार नहीं किया जा सकता। इस दौरान बृज दुबे ने अनेकों विकास कार्यों को भी जनता के बीच जाकर समझा और उन्हें इंगित करते हुए क्षेत्रवासियंो की मांग पर ही पत्नि को चुनाव लड़ा रही है।

No comments:

Post a Comment