Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 21, 2022

कांग्रेस पार्टी ने मेण्डेड के साथ जारी की 39 वार्डों की सूची


शिवपुरी-
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा के द्वारा मंगलवार की देर सायं को 39 वार्डों की सूची मय मेण्डेड के साथ घोषित की गई जिसमें वार्ड क्रं.1 से राजकुमार पाल, 2 से श्रीमती निर्मला सेन, 3 से श्रीमती विद्यारानी कुशवाह, 4 से संजय कुमार गुप्ता पप्पू, 5 से नवीन शर्मा, 6 से मोनिका बिरथरे, 7 से सुश्री इंदु जैन, 8 से मुकेश दीक्षित, 9 से श्रीमती पीताम्बरा सिंह चौहान, 10 से श्रीमती बबीता शर्मा, 11 से भूपेन्द्र सिंह सिकरवार, 12 से हरभजन धाकड़, 13 से श्रीमती रानी जाटव, 14 से राजेन्द्र जाटव, 15 से श्रीमती ममता धाकड़, 16 से मक्खन आदिवासी, 17 से रामा यादव, 18 से लक्ष्मी अशोक राठौर, 19 से कोई दावेदार नहीं, 20 से राजकुमार शाक्य, 21 से मोहसिन खान, 22 से श्रीमती कल्याणी वर्मा, 23 से जुबैर खान, 24 से श्रीमती निशात सुल्ताना, 25 से श्रीमती ममता शर्मा, 26 से श्रीमती तुलसी कुशवाह, 27 से श्रीमती पूनम जैन, 28 से के के खण्डेलवाल, 29 से श्रीमती लता बाथम, 30 से कमलकिशन शाक्य, 31 से श्रीमती संगीता संजय चतुर्वेदी, 32 से श्रीमती गौमती जाटव, 33 से श्रीमती शबनम खान, 34 से श्रीमती शशि शर्मा, 35 से महेन्द्र चंदौरिया, 36 से महेश सिंह गुर्जर, 37 से आकाश यादव, 38 से बलवीर सिंह राजपूत एवं 39 से श्रीमती राजकुमारी जाटव अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए है।

No comments:

Post a Comment