शिवपुरी-एक ओर जहां भाजपा-कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशीयों की घोषण कर दी गई है तो वहीं कई ऐसे वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी भी प्रमुख दलों ने कर दी है जो निश्चित ही आने वाले समय में पार्टी के प्रतिनिधि चुने हुए नजर आते। इनमें शामिल है वरिष्ठ पूर्व पार्षद सफदर बेग मिर्जा जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए पूर्ण रूप से अपना जीवन समर्पित कर दिया बाबजूद इसके इस नगरीय निकाय चुनावों में उन्हें अनदेखी का सामना करना पड़ा।
ऐसे हालात में वार्ड क्रं.22 के वार्डवासियों के आह्वान पर पूर्व पार्षद सफदरबेग मिर्जा को इस चुनाव में लड़ाने का मन बनाया है और वह अपने चुनाव चिह् केक के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य निर्दलीय के बीच प्रमुख दावेदार के रूप में उभरकर सामने आ रहे है। जनचर्चाओं में सफदर बेग मिर्जा को जनसमर्थन मिलता हुआ नजर आ रहा है वह वार्ड 22 में लोगों से घुले-मिले हुए है और यही वजह है कि उन्होंने अपनी अनदेखी को वार्डवासियों के बीच साबित करने के लिए यह चुनाव लडऩे का मन बनाया और वह अब चुनाव लड़कर वार्ड के रहवासियों के लिए विकास कार्य के रूप में नजर आऐंगें। इसका पूर्ण विश्वास है। सफदर बेग मिर्जा यूं तो संपूर्ण वार्ड में सर्व समाज के लिए समर्पित रहकर कार्य करते है और यही वजह है कि लोगों ने उन्हें एक बार सेवा के अवसर स्वरूप पार्षद चुना था और अब पुन: वह चुनाव मैदान में है और लोगों के बीच उनका नाम जाना-पहचाना है।
No comments:
Post a Comment