शिवपुरी-एक नव युवा जिसने वार्ड के लिए कुछ करने का सपना देखा है और उसे अब एक पार्षद के रूप में जनप्रतिनिधि बनकर पूरा करने का सपना संजोया है जिसे साकार करने के लिए वार्ड क्रं.21 के वार्डवासियों का अपार स्नेह और आर्शीवाद चाहिए। यह नव युवा कोई और नहीं बल्कि अमन खान है जो महज अपनी युवा अवस्था में ही वार्ड क्रं.21 से नगरीय निकाय के चुनाव मैदान में है और चुनाव चिह्न केक को लेकर वह वार्ड के प्रत्येक घर-घर जाकर दस्तक देते हुए उनसे आर्शीवाद ले रहा है।
चूंकि यहां प्रमुख दल भाजपा-कांग्रेस ने भी अपने दावेदार उतारे है जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व नपा उपाध्यक्ष पदम चौकसे भी नगर पालिका में पार्षद बनने के लिए यह नगरीय निकाय का चुनाव अपने अनुभवों के आधार पर लड़ रहे है, नगरीय निकाय के इस चुनाव में वार्ड क्रं.21 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मोहसिन खान को उतारा है। इन सभी के बीच कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे है हालांकि इस बीच वार्ड क्रं.21 में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है जिसमें अमन खान, पदम चौकसे और राजू गुर्जर पूर्व पार्षद के बीच चुनावी चर्चाऐं सरगर्म है।
No comments:
Post a Comment