दर्जन भर युवतियों को दिया नि:शुल्क ब्यूटीपार्लर का कोर्स, उपहार भेंट कर किया सम्मानितशिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत में योगदान देते हुए समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के सत्र 2021 का समापन रोजगारमूलक सेवा गतिविधि के साथ संपन्न हुआ। यहां दिवंगत लायन साथी राकेश जैन एवं वर्तमान संस्था सचिव ला.हेमंत नागपाल की माताजी दिवं. श्रीमती आनंदकुमारी नागपाल की पुण्य स्मृति में दर्जन भर नव युवतियों को आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण शीज ब्यूटी पार्लर प्रांगण में दिया गया। जहां समापन अवसर पर इन युवतियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
इस सेवा कार्य के दौरान दिवंगत राकेश जैन के स्थान पर अध्यक्षीय रूप से शेष कार्यकाल की अध्यक्षा श्रीमती रूचि जैन, सचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) व कार्यक्रम संयोजक सौरभ सांखला मौजूद रहे जिनके द्वारा शहर के विभिन्न वर्गोँ की दर्जन भर नव युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शीज ब्यूटी पार्लर की संचालिका श्रीमती लीना नागपाल के द्वारा 10 दिवसीय नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराया गया और इन युवतियों को इतना परिपक्व कर दिया गया कि वह अब स्वयं आगे बढ़कर इस क्षेंत्र में अपने विभिन्न कोर्सों को करते हुए स्वावलंबन की अमिट पहचान बना सकती है।
यहां श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती प्रियंका भार्गव, आरती शर्मा सहित श्रीमती लीना नागपाल सहित लायन्स साथियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों में दुर्गा माहौर, सलोनी सेन, जोशिका जाटव, सोनम बाथम, निहारिका सोनी, प्रियंका कुशवाह, प्रियंका परिहार, सोनू जाटव, रानू माहौर, सपना माहोर, कृषणा माहौर, दिव्या झा शामिल रही जिन्होंने अपनी शिक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए यह ब्यूटीपार्लर का कोर्स किया। जहां इन युवतियों ने अपने अनुभव को भी लायन्स क्लब साथियों व मीडियाकर्मियों के बीच बताया।
इस अवसर पर संस्था के नव नियुक्त रीजन चेयरपर्सन ला.महिपाल अरोरा व जोन चेयर पर्सन ला.रविन्द्र गोयल का नवीन सत्र 2022-23 के सचिव गिर्राज ओझा एवं कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल, रवि पोदद्दार के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इसके साथ ही वर्ष भर संस्था को सहयोग करने वाले मीडियाकर्मियों संजीव बांझल, विपिन शुक्ला, राजू यादव ग्वाल, भूपेन्द्र नामदेव को शॉल-श्रीफल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ सांखला ने जबकि आभार प्रदर्शन संस्था सचिव हेमंत नागपाल के द्वारा व्यक्त किया गया। इसके साथ ही समस्त लायन्स क्लब ने इन नव युवतियों सहित अन्य बालिकाऐं जो इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है उन्हें भी प्रोत्साहित करतें हुए संसथा के द्वारा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए योगदान दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment