शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी, एएसपी प्रवीण भूरिया व एसडीओपी कोलारस विजय सिंह यादव के निर्देशन में थाना कोलारस प्रभारी मनीष शर्मा के द्वारा अवैध रूप से बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया गया है।
बताया गया है कि शिवपुरी की तरफ से गुना की ओर एक कार शेवरेले यूव्हीए ग्रे कलर की आ रही है जो एमपी 17सीए 1556 नंबर की है इस कार में 02 लोग अवैध शराब को लेकर विक्रय करने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोलारस मनीष शर्मा के द्वारा अपने पुलिस बल के साथ पूरनखेड़ी टोल टैक्स पर चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें ट्रकों के पीछे से आ रही इस शेवरेल कार को रोका गया जिसमें कार के अंदर चालक व एक अन्य व्यक्ति सहित 12 पेटी सफेद मदिरा मसाला शराब रखी पाई गई व वाहन की डिग्गी खोली तो उसमें भी 08 पेटी मसाला मदिरा पाई गई। कुल 20 पेटी अवैध शराब को जब्ती में लेकर कोलारस पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस मनीष शर्मा सहित उनि बैजनाथ मिश्रा, सउनि तेजसिंह गौड़ की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment