Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 14, 2022

जिला पंचायत वार्ड 12 में महेंद्र पांडेय का जनसम्पर्क जारी


जिला पंचायत वार्ड12 चुनाव चिन्ह पतंग

जनता का मिल रहा है भरपूर सहयोग

शिवपुरी- अपनी साफ स्वस्छ और मिलनसार छवि के चलते शिबपुरी जिला पंचायत के वार्ड 12 से महेंद्र पांडेय ने अपनी दावेदारी पेश की है ।

अपनी खासी राजनीतिक और प्रशासनिक पकड़ के चलते जिला पंचायत क्षेत्र के वार्डों में ऐसे जनप्रतिनिधि विकास को नए आयाम देने में सफल हो सकते है। वार्ड 12 में अपने चुनाव चिन्ह पतंग पर सभी मतदाताओं से वोट मांगने जाते समय इनके साथ समर्थकों का भरी धूप में भी हुजूम रहता है । वही ग्रामीण अंचलों में घोड़े, गाजे वाजे के सहित इनकी शानदार ग्रामीण अगुवाई कर रहे है। काफी समय से महेंद्र पांडेय अंचक के लोगो की हर सम्भव मदद कर रहे है चाहे शिबपुरी जिला प्रशासन का काम हो या राजधानी भोपाल का हर समय किसी भी काम को कराने में सक्रिय रहे है । जिसका परिणाम है आज क्षेत्र की जनता इन्हें जिताने दिन रात लगी है।

No comments:

Post a Comment