शिवपुरी- बहुत ही कम लोग होते है जो जनसेवा के कार्यों को एक जनप्रतिनिधि के रूप में कर शासन के द्वारा प्रदाय मानदेय को छोड़ दें अथवा दान करें, लेकिन ऐसे विरले लेागों में शामिल है नगर परिषद नरवर क्षेत्र के वार्ड क्रं.10 की पार्षद श्रीमती मनीषा मानवेन्द्र सिंह सोलंकी जिन्होंने एक पहल करते हुए देश के राजस्व में सहयोग प्रदान करते हुए पार्षद के रूप में मिलने वाले मीटिंग भत्ते के मानदेय की संपूर्ण राशि जो कि 1400 रूपये बनती है वह प्रधानमंत्री राहत कोष में दान की है।
इसे लेकर श्रीमती मनीषा मानवेन्द्र सिंह सोलंकी के द्वारा नगर पालिका सीएमओ को पत्र व्यवहार कर यह मानदेय राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने का अनुरोध किया गया हे उन्होंने लिखा है कि शासन के द्वारा नगर परिषद के पार्षद को जो मासिक या वार्षिक मानदेय निर्धारित किया है उसके अंतर्गत मुझे मिलने वाली संपूर्ण राशि को आप सीधे प्रधानमंत्री राहतकोष में जमा करने का कष्ट करें। यह प्रेरणा पार्षद श्रीमती मनीषा सोलंकी को अपने ससुर गजेन्द्र सिंह सोलंकी से मिली जिन्होंने अपने जीवन काल के अनुभवों को जब बताया तो बहू मनीषा ने आगे आकर मीटिंग भत्ते की 1400 रूपये मानदेय राशि संपूर्ण प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने की अनूठी पहल की। इस अनुकरणीय पहल को जन-जन ने सराहा है।
No comments:
Post a Comment