शहरी क्षेत्र के लिए पालक शा.कन्या कोर्ट रोड़, शा.उ.वि.क्रं.2 व आदर्श नगर में करा सकेंगें सत्यापनशिवपुरी-शासन की महती योजना अंतर्गत सत्र 2022-23 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओ की प्रथम प्रवेशित कक्षा मे प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है, आवेदन ऑनलाइन उपरांत आवेदकों को चयनित जन शिक्षा केंद्र से बच्चे से संबंधित मूल दस्तावेजों से सत्यापन करने हेतु 01.07.2022 तक किया जाना है जिसमे आज दिनांक तक 438 आवेदनों मे से केवल 220 आवेदनों का पालकों द्वारा सत्यापन कराया गया है, सत्यापन के बाद आवेदन पात्र होने के पश्चात ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया मे शामिल होगा,
अत: बीआरसीसी शिवपुरी अंगद सिंह तोमर ने सभी पालगगण एवं आवेदकों से अपील की है कि चयनित जनशिक्षाकेंद्र से आवेदन को निर्धारित दिनांक तक सत्यापन कराने का कष्ट करे। शिवपुरी शहरी क्षेत्र अंतर्गत शा उ.मा.वि.कन्या कोर्ट रोड शिवपुरी, शा शा उ.मा.वि. क्रमांक 2 शिवपुरी एवं शा शा उ.मा.वि. आदर्श नगर शिवपुरी एवं विकास खंड के समस्त जन शिक्षा केंद्रों पर सत्यापन केंद्र का निर्धारण हुआ है
अत: पालक निर्धारित समय अवधि दिनांक 01.07.2022 तक आवेदनों का सत्यापन कराने का कष्ट करे, सत्यापन केंद्र पर क्रमश: संजय जैन 8878543227, उम्मेद सगर 6260831966, बीरेंद्र अवस्थी 9993490546, प्रमोद जैमिनी 9770342476, अविनाश शर्मा 9893717695, अमर सिंह 9406571700, फिरोज खान 9993270311, निर्मल कुमार जैन 9926051330, बिपिन पचोरी 9993268350, नीलेश श्रीवास्तव 993274949, धम्मदीप बोद्ध 8992251265, विजित जैन 9907453100, अभिषेक शर्मा 8319810681, जितेंद्र व्यास 7697256923 से संपर्क कर सकते है।
No comments:
Post a Comment