Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 14, 2022

पंचायत चुनाव में लापरवाहों पर गिरी कलेक्टर की गाज, 08 निलंबित एवं 80 का कटेगा एक दिन का वेतन


तो सफल प्रशिक्षण पर मास्टर टे्रनर्स को किया पुरूस्कृत

किया 08 को निलंबित एवं 80 का कटेगा एक दिन का वेतन : नोडल अधिकारी

शिवपुरी-त्रिस्तोरीय पंचायत आम निवार्चन वर्ष 2022 हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला शिवपुरी (स्थानीय निर्वाचन) के पत्र क्रमांक/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन/प्रशिक्षण/ सत्यापन 2022/ शिवपुरी दिनांक 02.06.2022 के द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 का प्रशिक्षण एवं सायापन साथ ही कार्यालय जिला पंचायत शिवपुरी के पत्र क्रमांक/ जि.प./त्रिस्तपरीय/पंचा./निर्वा./सत्याापन/2022/शिवपुरी दिनांक 09.06.2022 के द्वारा मतदान अधिकारी क्रमांक 2, 3, 4 का सत्यापपन कराये जाने हेतु जिले अंतर्गत कार्यरत लोकसेवकों के आदेश जारी किये गये थे। 

जिनमें संबंधित को प्रशिक्षण/सत्यापन दिनांक को उपस्थित होना था, निर्धारित दिनांक को प्रशिक्षण/ सत्यापन मे अनुपस्थित रहने बाले 8 लोक सेवकों को कलेक्टर शिवपुरी के अनुमोदन के उपरांत नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्मिक प्रबंधन/प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई है। नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्मिक प्रबंधन/प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया कि संबंधित पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के 32 लोक सेवको के सत्यापन /प्रशिक्षण तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 2, 3, 4 का सत्यापन मे अनुपस्थित होने के कारण 48 लोकसेवकों का 1 दिवस का वेतन काटा जाता है। 

इनमें विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल है जिसमें 8 को निलंबित किया गया है तो वहीं 80 लोगों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में प्रशिक्षण मे अनुपस्थित रहने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के रूप मे अनिवार्य सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। अत: समस्त लोकसेवक अनिवार्यत: होने बाले प्रशिक्षण मे उपस्थित होंगे। आज आयोजित मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण मे कलेक्टर शिवपुरी द्वारा प्रशिक्षण संबंधित टिप्स दी एवं प्रश्नों के सही उत्तर देने पर मास्टर ट्रेनर को पुरुष्कृत किया। निर्वाचन के सफल आयोजन हेतु शुभकांनाए दी।

No comments:

Post a Comment